इश्क़ इंतज़ार है!
#इंतेज़ार
इश्क इंतजार है,
इश्क़ ख़ूबसूरत है,
इश्क एक सफर है,
ऐसा सफर है,
जो बरकरार है,
दिल में बैठा ,
अब ना उतरने का ख़्वाब है,
कहता -
ऐ दिल,
बस यूं ही सफर चलता रहे ,
बस यूं ही इंतजार करता रहे ,
क्यूंकि इश्क इंतजार है,
इस ख़ूबसूरत सफ़र में ,
इश्क बरकरार है,
हां इस खूबसूरत सफर में ,
इश्क इंतजार है,
मुसकूराहट की साज में,
कुछ इस तरह बेताब है,
क्योंकि इश्क इंतजार है,
यार अब उनकी मोहब्बत में,
अब हम दिलदार हैं,
#intezaar #writco #PoemContest #contest #ishqintezaarhai
______________________________
© Sneha
Comments